कोरबा : कांग्रेस से बागी हुईं मालती किन्नर निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, नामांकन दाखिल; कहा- अब जनता तय करेगी

कोरबा नगर पालिका निगम महापौर का पद अब दिलचस्प होता जा रहा है। कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बाद किन्नर समाज से मालती किन्नर ने महापौर पद के लिए दावेदारी करते हुए अपना परिचय दाखिल किया। पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की टिकट से पार्षद का चुनाव लड़कर हार का मुंह देखने वाली मालती किन्नर इस बार महापौर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में खड़ी हैं।
मालती किन्नर ने सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भी उन्होंने पार्टी से पार्षद का टिकट मांगा था। टिकट नहीं मिलने के कारण ही उन्होंने पार्षद से सीधे महापौर का चुनाव लड़ने की ठान ली। मालती किन्नर को उम्मीद है कि कोरबा की जितना उन्हें अपना आर्शिवाद जरुर देगी।
मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वो घर-घर जाकर आशीर्वाद देती हैं। इस बार वो अपने लिए कुछ मांग रही हैं। अब महापौर के लिए चार नाम सामने आ गए हैं। चुनाव दिलचस्प मोड़ में आ गया है, देखना है कि यह जीत किसके खाते में जाती है। मालती किन्नर ने कहा कि कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी और उसने महापौर के लिए टिकट भी मांगा था, लेकिन उसने नहीं दिया अब निर्दलीय जीत कर आएंगी। किसी भी पार्टी के दबाव में आकर वह अपना नाम वापस नहीं लगी। महापौर का चुनाव लड़कर और जीत कर दिखाने की दावा कर रही है।