July 8, 2025

KORBA: स्वच्छता महाअभियान का हुआ आगाज, वार्ड क्र. 1 एवं 29 में चलाई गई मेगा स्वच्छता ड्राईव

कोरबा : नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड एवं बस्तियों की सम्पूर्ण रूप से सफाई किए जाने के मद्देनजर आज 25 जनवरी से स्वच्छता का महाअभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के प्रथम दिन आज वार्ड क्र. 01 रामसागरपारा एवं वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई गई। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय इन वार्डो में पहुंचे तथा गली-गली, बस्ती-बस्ती पैदल भ्रमण कर वृहद पैमाने पर किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया।

उन्होने बस्तियों की गलियों, नालियों आदि की सम्पूर्ण सफाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही वहॉं के रहवासियों से अपील की कि वे सड़क, नाली आदि में कचरा न डालें, घर से निकले कचरे को स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही दें।निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आज से स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया। प्रथम दिन वार्ड क्र. 01 रामसागरपारा, मिशन रोड, पटेलपारा, रेलव क्रांसिंग रोड, सर्वमंगला रोड, ओव्हरब्रिज के नीचे बस्ती सहित अन्य विभिन्न मोहल्लों व पारों में स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई।

इसी प्रकार वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार राठौर, भगराशन गली, काली मंदिर रोड, चर्च रोड, आदर्शनगर, गणेश लाईन, मुक्तिधाम रोड, पोड़ीबहार खरमोरा रोड सहित अन्य अंदरूनी बस्तियों, मार्गो व सड़कों में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित हुई।इस अभियान के दौरान नाले एवं नालियों के ऊपर से स्लेब हटाकर उनकी सतह से सफाई, सड़क किनारे जमी हुई धूल, मिट्टी, बर्म, झाड़ियों की सफाई, कचरे का त्वरित उठाव व परिवहन, कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग पाउण्डर का छिडकाव आदि के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने उक्त दोनों वार्डो की उक्त बस्तियों, मोहल्लों व सड़कों पर पैदल भ्रमण करते हुए साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण किया तथा मेगा स्वच्छता ड्राईव के सफल संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।