July 8, 2025

कोरबा : खदान के हैवी ब्लास्टिंग से भरभरा कर गिरे टाइल्स

कोरबा : एसईसीएल गेवरा खदान में हैवी ब्लास्टिंग कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रतिदिन दोपहर को भारी भरकम ब्लास्टिंग किया जा रहा है, इससे घरों, स्कूल और अस्पताल के दीवार हिल रहे हैं। इससे ग्रामीणों के साथ-साथ अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक, कर्मी और यहां पहुंचे मरीज भयभीत रहते हैं। खदान के पास ही संचालित हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक और बच्चों को भी दुर्घटना का भय सताता रहता है। प्राचार्य भी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं।

मंगलवार की दोपहर को गेवरा खदान में की गई हैवी ब्लास्टिंग से भिलाईबाजार क्षेत्र की धरती कांप गई। इसके कारण भिलाई बाजार के एक ग्रामीण के घर के दीवार पर लगी कई टाइल्स टूटकर गिर गए। इससे मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है।

जब मकान मालिक द्वारा फोन से हैवी ब्लास्टिंग से हुए नुकसान की जानकारी एसईसीएल के अधिकारी को दी गई तो उन्होंने हैवी ब्लास्टिंग की जानकारी नहीं होने और अपने अधिकारियों से ब्लास्टिंग के संबंध में जानकारी लेने की बात कही।

You may have missed