July 8, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद  DFO सहित बड़ी संख्या में वन अमला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. 

हाथी की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप

दरअसल, सूरजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत हो गई. सोमवार की सुबह जंगल में हाथी का शव मिला. वहीं हाथी के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद वन विभाग के अमला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

फिलहाल  DFO सहित बड़ी संख्या में वन अमला अधिकारी मौके पर मौजूद है. यह मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर बगड़ा जंगल का है. बता दें कि कई दिनों से तीन हाथियों का दल इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है.