July 8, 2025

कोरबा : नहीं बनाई एप्रोच रोड, भलपहरी के पास बढ़ गई परेशानी, मुख्य सडक़ तक जाने में छूट रहा पसीना

कोरबा : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा सोशल कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत 200 करोड़ की राशि इमलीछापर कुसमुंडा से तरदा तक सडक़ निर्माण कराया जा रहा है। 4 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद यह सडक़ पूरी नहीं हो सकी हैं। दूसरी और भलपहरी के पास एप्रोच रोड का निर्माण नहीं किए जाने से लोगों की परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। मुख्य मार्ग तक पहुंचने को लेकर कई प्रकार की दिक्कतें पेश आ रहे हैं।

हर रोज इस मार्ग से हजारों वाहनों की आवाजाही होती है और बड़ी संख्या में लोग एक से दूसरे गंतव्य के लिए पहुंच बनाते हैं। कनकी बलौदा और आसपास के क्षेत्र को कनेक्ट करने के लिए यह रास्ता लोगों को सहूलियत वाला लगता है। काफी समय से इस रास्ते की बदहाली को दूर करने और लोगों को बेहतर सुविधा देने की मांग होती रही। पूर्व कांग्रेस शासन काल में कोरबा विधायक और छत्तीसगढ़ के राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोरबा जिले में बुनियादी सुविधाओं को हर हाल में अच्छा करने को लेकर गंभीरता दिखाई।

प्रबंधन के द्वारा इस सिलसिला में 200 करोड रुपए की राशि सडक़ निर्माण के लिए स्वीकृत की गई और महाराष्ट्र नागपुर के एसएमएस एजेंसी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। लंबे समय तक अलग-अलग कारण से निर्माण कार्य विवादों में रहा और इसे लेकर उठा पटक होती रही। काफी समय गुजरने के बाद भी सडक़ अब तक पूरी नहीं बन सकी है। ऊपर से ग्रामीण क्षेत्र में आने वाला सडक़ का हिस्सा भी लोगों के लिए सर दर्द बना हुआ है। मौजूदा स्थिति में कछुआ की गति से सडक़ निर्माण का काम चल रहा है।