July 9, 2025

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोरबा यातायात पुलिस की अभिनव पहल

कोरबा : कोरबा में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस ने एक अभिनव पहल की है। सड़क के किनारे स्थित पेड़-पौधों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि रात के समय वाहन चालकों को सावधानी बरतने में मदद मिल सके।

इसके अलावा, यातायात पुलिस ने पाली से बांगो रोड और उररगा से करतला रोड पर उन पेड़-पौधों की कटाई-छटाई की है जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते थे। यह अभियान 36वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर चलाया जा रहा है।

यातायात पुलिस कोरबा के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।