कॉफी पॉइंट घूमने गए युवक-युवती पर चाकू से हमला, पर्स छीन भागा बदमाश

कोरबा कॉफी पॉइंट घूमने गए प्रेमी जोड़े को रास्ते में ओवरटेक करने के बाद बदमाश ने चाकू से हमला किया फिर युवती का पर्स छिनकर जंगल के रास्ते भाग निकले।बालकोनगर थाना अंतर्गत सेक्टर-4 से कॉफी पॉइंट जाने वाले मार्ग पर उक्त घटना शनिवार की देर शाम हुई। बांकीमोंगरा के शुक्लाखार निवासी चंद्रभान नामकयुवक अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए बाइक में लेकर कॉफी पॉइंट गया था। जहां से वापस लौटते समय जंगल के रास्ते में बदमाश ने उन्हें रूकवाया। जबरन बहस करते हुए वह हाथापाई करने लगा। प्रेमी जोड़े ने जब उसका विरोध किया और उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने उनकी आंख की ओर मिर्ची पाउडर फेंका और चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया, बावजूद उन दोनों ने उसे पकड़ लिया तो उसने युवक के हाथ को दांत से काटकर युवती के हाथ से पर्स छिना फिर जंगल के रास्ते भाग निकला। घटना में घायल युवक को राहगीरों की मदद से बालको थाना पहुंचाया गया। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।