July 8, 2025

KORBA: कॉफी पॉइंट घूमने गए युवक-युवती पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल

कोरबा जिले में बालको के आगे कॉफी पॉइंट घूमने गए युवक युवती पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, इतना ही नहीं दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहां घूमने गए अन्य लोगों की नजर जब दोनों घायलों पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक युवती बालको से आगे कॉफी पॉइंट घूमने गए थे, जहां दोनों पर अज्ञात लोगों ने प्राण घातक हमला कर दिया। जिसके बाद सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी मौके से भाग निकले।

कुछ समय बाद परिवार के साथ कॉफी पॉइंट घूमने गए लोगों की नजर जब खून से लथपथ युवक युवती पर पड़ी तो वे इसकी सूचना पुलिस को दिए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां गंभीर हालत में युवक युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस दोनों घायलों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।