KORBA : अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, तहसीलदार की कार्रवाई से भागा आरोपी

कोरबा : उरगा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान नंबर 102 पर चल रहे अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ हुआ। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर तहसीलदार कोरबा, नायब तहसीलदार और उरगा पुलिस ने आज संयुक्त रूप से कार्रवाई की। छापेमारी की भनक लगते ही मकान में अवैध कच्ची महुआ शराब बना रहा राजेंद्र मरावी मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तहसीलदार कोरबा से शिकायत की थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 102 में लंबे समय से अवैध शराब बनाई जा रही है। शिकायत में यह भी बताया गया कि राजेंद्र मरावी नामक व्यक्ति इस मकान पर अवैध कब्जा कर कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र मरावी कुकरीचोली में ढाबा संचालित करता है और वहीं से अवैध शराब की बिक्री भी करता है। छापेमारी के दौरान पुलिस और प्रशासन को मौके से शराब निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि राजेंद्र मरावी की गतिविधियों से इलाके का माहौल खराब हो रहा था। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
तहसीलदार ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के मामलों में प्रशासन पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगा। इस छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।