July 7, 2025

एसडीएम ने कहा इस गांव से नहीं कोई मतलब,भड़के ग्रामीणों ने बंद कराया कोयला और मिट्टी डिस्पैच

एसडीएम ने कहा इस गांव से नहीं कोई मतलब, भड़के ग्रामीणों ने बंद कराया कोयला और मिट्टी डिस्पैच

(कुसमुंडा से नटवर लाल की खबर)

कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान प्रभावित ग्राम चन्द्र नगर के ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार की देर शाम कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पैच और ओवर बर्डन का काम बंद करा दिया,उनका आरोप है कि प्रशासन, कुसमुंडा प्रबंधन और जटराज चंद्रनगर के ग्रामीणों की आपस में मीटिंग हुई जिसमें ग्रामीणों ने खदान विस्तार में होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई,रोजगार, विस्थापन,बसावट जैसे मुद्दे पर चर्चा की गई। इसी दौरान ग्रामीणों का आरोप है को कटघोरा एस डी एम रोहित सिंह के बोल बिगड़ गए उन्होंने चन्द्र नगर को छोड़कर अन्य गांवों से कोयला निकलने की बात कह दी,जिसके बाद ग्रामीण बैठक ने उठकर गांव आ गए,जहां सभी एकराय होकर चंद्र नगर से लगे कोयले और मिट्टी फेस के काम को बंद करवा दिए,खबर लिखे जाने तक काम बंद होने की जानकारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते लगभग 40 वर्षों से उनका गांव कुसमुंडा खदान प्रभावित है खदान की वजह से ग्रामीणों को हैवी ब्लास्टिंग,धूल डस्ट के साथ पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है ऐसे में प्रशासन उनकी मदद करने के बजाय उन्हें धमकी दे रही है यह बहुत गलत बात है हमने अपने गांव से लगे खदान का काम बंद कर दिया है जब तक एसडीएम रोहित सिंह गांव जाकर ग्रामीणों से अपने पल के लिए माफी ना मांगे तब तक काम बंद रहेगा। इसके बाद से अब तक कुसमुंडा खदान में ओवर बॉर्डर और डिस्पैच का काम बंद है।

You may have missed