July 8, 2025

सूदखोरी से तंग आकर किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

बिलासपुर सुदखोरी से तंग आकर एक किसान ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव की घटना है मृतक किसान ने खेती के लिए कर्ज लिया था परिजनों का आरोप है की ज्वाला खांडे नाम के व्यक्ती ने उसे प्रताड़ित कर रहा था जिससे तंग आकर आत्महत्या कर ली वही घटना स्थल से सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है।

दरअसल पुरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है पुलिस ने बताया की ग्राम भरनी मे रहने वाले किसान बृजभान सिंह बिन्झवार पिता स्व.दुलराम सिंह अपने खेत मे लगे बोर को बंद करने गया था इसके बाद वह लौटकर घर नही आया करीब चार बजे परिवार के सदस्य खेत पहुंचा तो बृशभान बेहोशी की हालत मे था जिसे आवाज दिया तब भी नही उठा इससे परिवार के अन्य सदस्य भी पहुच गये इसपर बगल के टेबल पर एक सुसाइड नोट मिला बेहोश बृजभान को तत्काल सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

सुचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट जप्त कि है।पुलिस पुछताछ मे पता चला की मृतक ज्वाला खांडे नामक व्यक्ती से कर्ज लिया था जिसे वर्ष 2023 मे 90 हजार वापस कर चुका था।इसके बाद भी ज्वाला खांडे मृतक से तीन लाख अलग से वापस मांग रहा था इससे तंग आकर किसान ने खुदकुशी कर ली इन सबके बावजूद आरोपी ने मृतक के ऋण पुस्तिका को भी अपने पास बंधक बनाकर रखा है फिलहाल पुरे मामले मे पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेजा है और मामले की जांच पड़ताल मे जुटी है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया की बृजभान सिंह नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या की है जिसका सकरी थाने मे मर्ग कायम किया गया है इसी बीच जांच मे यह पता चला है की जो मृतक है वह कर्ज से परेशान था जो सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जांच के बाद अपराध पंजीबद्ध कर कर्जा एक्ट की धारा जोड्कर आरोपी ज्वाला खांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।