July 9, 2025

Korba: यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे थे पुलिसकर्मी, निरीक्षण के दौरान एसपी की पड़ी नजर; किया चालान

एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एएसआई राकेश गुप्ता के ख़िलाफ की गई चालानी कार्रवाई की है। एएसआई बिना हेलमेट के वाहन चल रहे थे। उनके द्वारा यातयात नियमों की अनदेखी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी रात्रि गश्त में वाचन निरीक्षण पर निकले हुए थे। चौक-चौराहा की सुरक्षा संबंधित जायजा ले रहे थे। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ तिवारी की नजर सीएसईबी चौकी के पास यातयात नियमों की अनदेखी करते राकेश गुप्ता पर पड़ी।

उन्होंने पांच सौ का चालान कर दिया।जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आम लोगों को भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है और उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी जा रही है। इसी के तहत पुलिसकर्मियों पर भी पुलिस नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि एक माह में दो पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। कुछ दिनों पहले ही सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव के खिलाफ भी यातयात नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की गई थी। लगातार हो रही कार्रवाई से पुलिस विभाग हड़कंप मचा हुआ है। राकेश गुप्ता कुसमुंडा थाने में पदस्थ हैं और वर्तमान में कोतवाली थाना में अटैक काम कर रहे हैं।