July 8, 2025

कोरबा : OBC आरक्षण कटौती पर कांग्रेस का हल्लाबोल… TP नगर में जोरदार प्रदर्शन

कोरबा: ओबीसी आरक्षण में कटौती के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में कोरबा के टीपी नगर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस कटौती को पिछड़े वर्ग के हितों पर सीधा हमला बताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

धरना-प्रदर्शन में उमड़ी भीड़

टीपी नगर के धरना स्थल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, युवा कार्यकर्ता और महिला प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर केंद्र सरकार पर ओबीसी के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ओबीसी आरक्षण में कटौती से सामाजिक न्याय की अवधारणा पर गहरा आघात हुआ है।