July 7, 2025

बालको क्षेत्र में दर्दनाक हादसा… अनियंत्रित होकर बाइक से गिरे युवक की मौके पर हुई मौत

कोरबा : बालको नगर चेकपोस्ट मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। घटना बालको थाना क्षेत्र की है, जहां बालको भारत अल्युमिनियम कंपनी का अल्युमिनियम गेट के पास एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहा था, जब उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह मौके पर ही गिरने से वही मौत हो गई ।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने बताया है कि वह मोटरसाइकिल नंबर सीजी 12 BN 8233 पर सवार था। घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात के बीच हुई है।

बालको पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।

You may have missed