July 9, 2025

KORBA : दर्दनाक सड़क हादसा… बाईक सवार की मौत, टेलर ड्राइवर फरार

कोरबा : कोरबा जिले के जटगा चौकी अंतर्गत मेन रोड में शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बाईक सवार की मौत हो गई, जबकि टेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटघोरा तरफ से आ रही टेलर ने बाईक सवार जोधी पिता किताब सिंह (40) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जोधी कनईबहरा जिल्दा का निवासी था और अपनी बाईक हीरो साईन से घर जा रहा था।

जटगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टेलर ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।