सराफा व्यापारी के ड्राइवर ने रिश्तेदार व साथी संग मिलकर की थी हत्या

कोरबा – सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में कार ड्राइवर ही आरोपी निकला, उसने अपने रिश्तेदार व साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। घटना की वजह क्या थी और कैसे आरोपी पकड़ाए इसका खुलासा आज रविवार को आईजी डॉ. संजीव शुक्ला करेंगे।एक सप्ताह पहले रविवार की रात ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र के लालूराम कॉलोनी में निवासरत अमृता ज्वेलर्स के संचालक और सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की घर घुसकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद संचालक के कार को लेकर आरोपी भाग निकले थे। आरोपियों का सुराग नहीं मिल रहा था लेकिन तीसरे दिन घटनास्थल से 8 किमी दूर बालकोनगर में कार लावारिस हालत में मिली। मोबाइल डंप व कॉल डिटेल समेत सीसी फुटेज के आधार पर संदेहियों की धरपकड़ व उनसे पूछताछ की जा रही थी। इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने सुराग के आधार पर चिमनीभट्ठा से एक संदेही को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने मृतक गोपाल राय सोनी के ड्राइवर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया।घटना के बाद आरोपी ड्राइवर हर समय रहा परिजन के साथ..हत्याकांड का मुख्य आरोपी ड्राइवर इतना शातिर है कि वह घटना के बाद से हर समय परिजन के साथ मौजूद रहा। यहां तक की व्यापारी गोपाल राय सोनी के अंतिम संस्कार के दौरान भी मुक्तिधाम में मौजूद रहा। पुलिस के पूछताछ में भी उसने इस तरह बयान दिया कि शुरूआत में पुलिस अधिकारी चकमा खा गए। इससे साफ है कि वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग और पुलिस व परिजन को चकमा देने की पूरी तैयारी की गई। फिलहाल आज पूरे मामले का खुलासा होगा जिसमें वारदात से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिलेगा।