श्रमिक संगठन एटक द्वारा 50 सूत्री मांगों को लेकर सोपा गया था ज्ञापन प्रबंधन गंभीर नहीं आंदोलन की तैयारी

श्रमिक संगठन एटक द्वारा 50 सूत्री मांगों को लेकर एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र को ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे संगठन ने नाराज होकर आंदोलन करने का मन बना लिया है इसी क्रम में खदानों में गेट मीटिंग आरंभ कर दिया गया है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष एसकेएमएस एटक के मनीष कुमार सिंह व सचिव बी धर्मा राव ने बताया कि पर्यावरण विभाग से अनुमति नहीं मिलने पर सिंगाली और सुराकछार खदान को अघोषित तौर पर बंद रखा गया है जिसे अभिलंब चालू किया जाए अस्पतालों को डिस्पेंसरी बना दिया गया है।
उनमें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए जैसे 50 मांग प्रबंधन के सामने रखी गई है इन मांगों पर प्रबंध ध्यान नहीं दे रहा है जिससे हमें मजबूर होकर आंदोलन का रूप रेखा तैयार करना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी एस ई सी एल प्रबंधन तंत्र की होगी।