July 8, 2025

कोरबा: नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा : पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना बांगो के अपराध क्र० 05/2025 धारा 376 भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के मामले में थाना बांगो क्षेत्रांतर्गत आरोपी द्वारा नाबालिग पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया जिससे पीड़िता ने एक नवजात बच्चे को जन्म दी थी।

पीड़िता की मां के लिखित शिकायत पर थाना बांगो में उपरोक्त धारा अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना में मामले का आरोपी कमाने खाने तेलंगाना चला गया था जिसे बांगो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राम कुमार कमरो कोविधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उषा सोंधिया थाना प्रभारी बांगो, प्रआर. 03 जितेन्द्र कुमार जायसवाल, आरक्षक 760 अशोक खरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।