July 8, 2025

KORBA NEWS : मरीजों को ज्यादा सहूलियत देने के लिए जिला अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी

कोरबा : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अच्छी खबर है कि इस साल 400 बिस्तर से 600 बिस्तर की ओर अग्रसर हो रहे मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल (जिला अस्पताल) के लिए राज्य शासन से 200 बिस्तर का नया भवन बनाने स्वीकृति मिल गई है।

इसके लिए 43.70 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है, जिससे अस्पताल के उन्नयन के कार्य होंगे। ऊर्जानगरी के नाम से पहचाने जाने वाले कोरबा में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर थी। 100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में भी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन करीब 3 साल पहले कोरबा में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने के बाद जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल के रूप में संचालित किया जाने लगा। इसके बाद लगातार सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। राज्य शासन व जिला प्रशासन के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से अस्पताल में चिकित्सा सुविधा को सुधारने प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में अब वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री (शहर विधायक) लखन लाल देवांगन के प्रयास से अस्पताल परिसर में अब 200 बिस्तर क्षमता का नया भवन बनाने समेत अस्पताल के उन्नयन के लिए 43.70 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। हाल में ही अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधा व बिस्तर बढ़ाने जहां कैजुअल्टी के सामने 50 बिस्तर के क्रिटिकल केयर ब्लॉक और कैजुअल्टी के ऊपर 3.5 करोड़ में 100 बिस्तर का नया भवन निर्माण को स्वीकृति मिली है। वहीं जल्द ही खुलने वाले आर्थो हब के लिए 50 बिस्तर क्षमता का वार्ड विकसित किया जा रहा है।सुविधायुक्त सभी डिपार्टमेंट होंगे: उद्योग मंत्री देवांगन ट्टउद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हर डिपार्टमेंट को सर्व सुविधायुक्त करने की दिशा में कार्य होरहे हैं। बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से जिलेवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।