July 8, 2025

CG: पेट्रोल-डीजल टैंकर में लगी भीषण आग,अंदर ही ज़िंदा जल गया ड्राइवर 

छत्तीसगढ़ के रायपुर से बलौदा बाजार की ओर आ रहे एक डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर में पलारी थाना के गोंडा पुलिया के पास अचानक आग लग गई. बीती रात हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. आग इतनी भीषण थी कि दोनों ओर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टैंकर की टक्कर होने के कारण आग लगी है. इस हादसे में टैंकर चालक की जलकर मौत हो गई. 

ये है घटना

नेशनल हाईवे 130बी रायपुर-बलौदा बाजार रोड पर ग्राम गोंडा और कोदवा के बीच में भीषण हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़े ट्रक में ऑयल टैंकर की जोरदार टक्कर से ऑयल टैंकर जल कर पूरी तरह से राख हो गया. बताया जा रहा है कि देर रात हुए इस हादसे से आग इतनी तेज फैली कि गोंडा पुलिया पर दोनों तरफ के रास्ता बंद हो गया.

लगा लंबा जाम

घटना के दौरान पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और लोगों से घटनास्थल से दूर कर सफर आगे जारी रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की जानकारी दी. हालांकि इस घटना के बाद देर रात तक यात्री ट्रैफिक जाम में फंसे रहे.आज पर काबू पाने के बाद जांच के दौरान टैंकर में ड्राइवर जले हुए हालात में फंसा हुआ मिला. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि किस तरह से यह दुर्घटना हुई है.

सड़क किनारे खड़े किए जा रहे ट्रक 

नेशनल हाईवे 130 बी रायपुर-बलौदा बाजार, बलौदा बाजार सारंगढ़ सहित बलौदा बाजार-भाटापारा, बलौदा बाजार रिसदा रोड जैसे प्रमुख सड़कों के किनारे बेतरतीब तरीके से ट्रक ड्राइवर खड़े कर रहे हैं. इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. आरटीओ,यातायात पुलिस और विभिन्न स्थानों की पुलिस इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं.