July 7, 2025

फ्लाइट में बम का मामला: आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे राज

रायपुर : नागपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना के बाद खलबली मच गई है. इस मामले में रायपुर माना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है. 

ये है मामला 

दरअसल बुधवार की सुबह नागपुर से कोलकता जा रही इंडिगो प्लाइट की रायपुर के एयरपोर्ट में  इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.  फ्लाइट में ही बैठे पैसेंजर नीलेश मंडल ने क्रू मेंबर को सूचना दी थी कि फ्लाइट में डायनामाइट है. प्लेन क्रैश हो जाएगा. इस सूचना के बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया था. इसके बाद फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम की जानकारी देने वाले आरोपी यात्री नीलेश मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीएसपी माना लम्बोदर पटेल ने बताया कि आरोपी ने क्रू मेम्बर को प्लेन में डायनामाइट होने की सूचना दी थी. जिसके बाद फ्लाइट को रायपुर में लैंड कराया गया था. जांच की गई थी.

हर एंगल से की जा रही है जांच 

आरोपी ने ऐसी गलत सूचना देकर आखिर दहशत क्यों फैलाई? ऐसा करने के पीछे आखिर क्या मकसद है? इसके पीछे और किन लोगों का हाथ है? ऐसे तमाम सारे पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही खुलासा होने की उम्मीद है. 

You may have missed