July 7, 2025

नशे ने मां के इकलौते सहारे को छीन लिया, कार दुर्घटना में एसईसीएल कुसमुंडा कर्मी की मौत

कोरबा – देर रात पार्टी मना कार में घूम रहे तीन युवक भीषण हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा एसईसीएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार नए साल की पार्टी मना रहे कुछ युवक अपनी मारुति बलेनो कार (CG 12 AT 0375) में सवार होकर बेहद ही तेज रफ्तार से एसईसीएल मुड़ापार मोड़ के पास सड़क किनारे बिजली के खंभों से जा टकराए, जिसमें कार सवार कुसमुंडा निवासी अनुभव रोजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है। मृतक के पिता मुकेश मशीह पूर्व में एसईसीएल कर्मी थे उनकी मृत्यु उपरांत बेटे को अनुकम्पा नौकरी मिली थी। बीते रात हुई घटना ने मां के इकलौते चिराग को छीन लिया। बताया जा रहा है कि सभी ने जमकर शराब पी हुई थी। सभी onc बार से शराब पीकर निकले थे। हादसे में कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया है । वही हादसा इतना भयानक बताया जा रहा है कि कार कई बार बार पलटते हुए आसपास के दुकानों के छप्पर उड़ गए। कार बेहद तेज रफ्तार थी। रिपोर्ट पी सिंह कोरबा।

You may have missed