July 8, 2025

KORBA : पंद्रह ब्लॉक कॉलोनी में नशेड़ियों का हंगामा, स्थानीय लोग दहशत में

कोरबा : पंद्रह ब्लॉक कॉलोनी और उसके आस-पास स्थित झुग्गी बस्ती व अटल आवास क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात नव वर्ष के जश्न के नाम पर कुछ नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के बाद इन युवकों ने देर रात तक हंगामा किया, जिससे यहां के शांतिप्रिय रहवासी दहशत में आ गए।

वाहनों को पलट दिया, घरों के दरवाजों पर मचाया उत्पात

उत्पातियों ने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उन्हें पलट दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने आस-पास के घरों के दरवाजों पर लात मारकर निवासियों को उठाने की कोशिश की। इस दौरान कॉलोनी के कई लोग डर के मारे अपने घरों में ही दुबके रहे।

You may have missed