KORBA : नए साल से पहले लमना में दंतैल का बरपा कहर, दो ग्रामीणों को किया बेघर

कोरबा : मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के जटगा, पसान, एतमानगर व केंदई रेंज में लगभग आधा दर्जन हाथी जंगलों में विचरण कर रहे हैं। इनमें से 18 हाथियों का दल केंदई रेंज के लमना क्षेत्र में सक्रिय हैं। बताया जाता है कि इस दल में एक खतरनाक व उत्पाती दंतैल हाथी भी शामिल है। बीती रात यह उत्पाती हाथी झुंड से अलग हुआ और लमना गांव की बस्ती में घुसकर वहां जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल ने पार्वती पति दशरथ सारथी नामक महिला के घर को निशाना बनाते हुए वहां का दरवाजा तोड़ दिया तथा घर की दीवार व छप्पर को भी गिरा दिया।
घर में मौजूद पार्वती व उसके परिवार के सदस्यों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। दंतैल द्वारा पार्वती के घर को तोड़े जाने के बावजूद उसका उत्पात नहीं थमा और समीप ही स्थित सिंधुराम पिता जवाहर सारथी के घर को निशाना बनाते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं घर में रखे धान, मक्का को चट करने के साथ ही कुछ घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचाया। पीडि़त ग्रामीण द्वारा शोर मचाए जाने पर गांव के लोग जागे तथा वन विभाग को सूचित किया।
दंतैल के बस्ती में घुसने तथा उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलते ही हाथी ड्यूटी में तैनात वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उत्पात दंतैल को खदेड़े जाने की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रात भर गांव में डटे रहे। सुबह होने पर नुकसानी का आंकलन किया और रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा स्वीकृति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया।