July 7, 2025

ASP नेहा वर्मा का बस्तर तबादला.. कटघोरा ASP बने नीतीश ठाकुर,पंकज चन्द्रा बांगो बटालियन में पदस्थ..देखें सूची…

रायपुर : राज्य सरकार 13 ASP रैंक के अफसरो का तबादला आदेश जारी किया है । जारी सूची में कोरबा में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा का बस्तर तबादला किया गया है। इसी तरह कटघोरा ASP नीतीश ठाकुर को बनाया गया है। पंकज चन्द्रा को बांगो बटालियन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है। नये साल से पहले राज्य सरकार ने 13 एडिशनल एसपी की ट्रांसफर सूची जारी की है। लिस्ट में कई जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुये हैं।

You may have missed