KORBA : नारे बाजी करती महिलाओं ने किया कलेक्टर ऑफिस का घेराव, स्वयं कलेक्टर पहुंचे ज्ञापन लेने

कोरबा : मलगांव ग्राम पंचायत को विलोपित करने को ले कर सरपंच और ग्रामीणों ने कलेक्टर ऑफिस परिसर में घेराव कर दिया, मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही मताहतो के साथ स्थिति को नियंत्रित किया, ग्रामीण चुनाव की मांग को लेकर अड़े रहे, तब कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत स्वयं अपने ऑफिस से निकल कर ग्रामीणों के समक्ष आकार उनकी समस्या सुनी और शासन के निर्देश का पालन करने की बात कही.
कलेक्टर ऑफिस परिसर में धारा 144 लागू रहती है ऐसे में परिसर अन्दर ग्रामीणों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई, ग्रामीणों के कलेक्टर ऑफिस परिसर में घुसने की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर अपने कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन दिया और ग्रामीणों को शांत कर बाहर प्रदर्शन करने और नियम विरुद्ध घेराव करने की जानकारी भी ग्रामीणों को दी.