July 8, 2025

कोरबा पुलिस द्वारा गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर की गई कार्यवाही, मामले में 6 पुलिस कर्मियों की भूमिका संदीग्ध,निलंबित कर बिठाई गई जांच

कोरबा में संचालित होने वाले एसईसीएल की कोयला खदान में मौजूद भारी मशीनों से डीजल की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो गैंग के कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 67 जेरीकेन में मौजूद कुल 2345 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी,कि गेवरा कोयला खदान में डीजल चोर सक्रिय है और चोरी कर प्रबंधन को काफी नुकसान पहुंचा रहे है।

इस आधार पर पुलिस की टीम ने खदान में छापा मारा और पुरषोत्तम गैंग के साथ ही नवीन गैंग के सात सदस्यों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में से कुछ दीपका तो कुछ जांजगीर जिले के बलौदा क्षेत्र के निवासी है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बोलेरो वाहन भी जप्त किए हैं,जिनका उपयोग आरोपी डीजल की चोरी में किया करते थे। मामले में अभी और भी आरोपी फरार चल रहे हैं,जिन्हें पकड़ने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है। इस मामले में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की भूमिका संदीग्ध होना पाया गया है जिन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ जांच बिठा दी गई है।

You may have missed