July 8, 2025

KORBA NEWS : कोरबा वनमण्डल क्षेत्र में हुई हाथी की मौत, जंगल में मिला शव

कोरबा : कुदमुरा रेंज के जंगल में एक हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। डीएफओ अरविंद पीएम ने बताया कि हाथी की मौत 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई है। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, और पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कुदमुरा रेंज के गीतकुंवारी के जंगल में हुई है, जहां एक हाथी के शव की सूचना मिली। खबर फैलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हाथी का दल कुदमुरा रेंज के लबेद क्षेत्र में विचरण कर रहा था, और इस दौरान एक हाथी का सूंड़ हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

डीएफओ अरविंद पीएम के अनुसार, जंगल में लटका हुआ 11 केवी का हाई टेंशन विद्युत वायर इतनी नीचाई पर था कि हाथी का सूंड़ तार की चपेट में आ गया और हादसा हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके

You may have missed