KORBA : सुविधा के लिए दिया अंडरपास, भट्ठी के लिए एक और अंडरपास की मांग को लेकर चक्काजाम

कोरबा : कोरबा-चांपा निर्माणाधीन एनएच 49बी में बरपाली के एक इलाके में कुछ लोगों ने चक्काजाम कर आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी। इसके लिए किसी प्रकार की सूचना सक्षम अधिकारियों को नहीं दी गई थी। सबसे खास बात यह है कि जिस जगह पर अंडरपास की मांग की जा रही है वह कहीं और नहीं शराब भ_ी की ओर जाता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सडक़ संपर्क का जाल बिछाने के लिए बेहतर काम किया जा रहा है। कोरबा से चांपा को इस सुविधा को शामिल किया गया है। इस मार्ग पर मौजूद गांवों के लोगों को सहूलियत देने के इरादे से अनिवार्य रूप से अंडरपास बनाए गए हैं।
इससे अलग हटकर बरपाली में कुछ लोगों ने जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, आज सुबह एनएच पर चक्काजाम कर दिया। इनकी मांग थी कि अतिरिक्त अंडरपास की जरूरत है और इसे पूरा किया जाना चाहिए। अचानक चक्काजाम करने से कोरबा-चांपा मार्ग और अन्य क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोग परेशान हुए। इस चक्कर में कई लोगों की ट्रेन छूट गई जबकि कई लोगों को बस कनेक्शन से भी हाथ धोना पड़ा। इसे लेकर यहां विरोध प्रदर्शन भी हुआ। यात्रियों ने प्रदर्शन करने वालों की खबर ली।