July 8, 2025

 घर में गैस सिलेंडर लिक होने से पूरे परिवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव में एक घर में रखी गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला, पुरुष और बच्ची शामिल हैं. घर के अंदर तीनों की लाश संदिग्ध स्थिति में मिली है. पुलिस  मौके पर पहुंच जायजा लेकर जांच में जुटी हुई है. 

तीन साल के मासूम की भी गई जान

घटना में एक ही परिवार के भागवत सिन्हा (38 साल), तामेशवरी सिन्हा (35 साल) और उनकी तीन साल की बच्ची भाव्या सिन्हा की जान चली गई. बताया जा रही है कि मृतक भागवत किराना दुकान का संचालन करते थे. जबकि, महिला गृहणी थी. पुलिस टीम मौके पर जांच में लगी हुई है.

You may have missed