July 8, 2025

छत्तीसगढ़ : गला पकड़कर बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई, पंचायत की बैठक में हंगामा

बलरामपुर : भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने ही भवन में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मामला रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के सेमरवा गांव का है।

दरअसल, यहां गांव में पंचायत की बैठक ​बुलाई गई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ता के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और पंचायत के कामों में अड़चन लाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पिटाई का विडियो भी बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना के बाद युवक ने इसकी शिकायत सनावल थाने में दे दी है। पुलिस अब शिकायत दर्ज कर मामले की जांच करेंगी।

You may have missed