कोरबा : महापौर ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण

कोरबा : महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 39 में महापौर मद से किए गए 09 लाख 85 हजार रूपये के विकास कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार उनके द्वारा वार्ड क्र. 41 में महापौर मद से किए जाने वाले 08 लाख 80 हजार रूपये की लागत वाले विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 39 छठघाट के पास महापौर मद से 09 लाख 85 हजार रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट पैदल पट का निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण महापौर श्री प्रसाद के द्वारा किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्र. 41 बालको आदर्श सतनाम समिति के पास महापौर मद से ही सामुदायिक भवन में अतिरिक्त विकास कार्य 08 लाख 80 हजार रूपये की लागत से किया जाना हैं, जिसका भूमिपूजन भी महापौर श्री प्रसाद के द्वारा किया गया।
उक्त दोनों विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि विगत पांच वर्षो के दौरान निगम क्षेत्र में व्यापक रूप से विकास कार्य किए गए हैं तथा नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो, सडक़, नाली, सामुदायिक भवन, मंच, बिजली, पानी आदि से जुड़े कार्यो का संपादन प्रत्येक वार्ड व बस्ती में कराया गया है।