July 8, 2025

Korba News : दुल्लापुर में बाघिन का लोकेशन मिलने पर पांच सदस्यीय ट्रैकिंग टीम मौके पर

कोरबा : वर्ष 2024 के अंतिम महीने में हिंसक वन्य प्राणियों की हरकतों से कोरबा जिले के कई कोने दहशत में रहे। हाथी और भालू के साथ-साथ मादा बाघ की गतिविधियों ने वन विभाग की चुनौतियां बढ़ाई और ग्रामीण जनजीवन को मुश्किलों से भर दिया। पिछले कुछ दिन से स्थान बदलने के साथ हमले कर रही बाघिन को पकडऩे के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है। कोरबी दुल्लापुर में उसकी उपस्थिति का पता चलने पर ट्रैकिंग टीम पहुंची है।


कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि उनके समेत पांच सदस्यीय ट्रैकिंग टीम कोरबी दुल्लापुर में मौजूद है। इसके साथ ही केंदई क्षेत्र का मैदानी अमला भी सहयोग के लिए डटा हुआ है। बाघिन को पहनाए गए कॉलर के जरिए उसकी पल-पल की गतिविधियों की जानकारी मिल रही है। अब से कुछ देर पहले हमें इंडिकेशन मिला कि वह एक स्थान पर आराम फरमा रही है। हमने उसे डिस्टर्ब नहीं करना तय किया है लेकिन गतिविधियों पर पूरी नजर है। डीएफओ ने बताया कि ट्रैकिंग टीम के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस और एंटीना सहित संबंधित उपकरण हैं।

इनके माध्यम से आसपास के सिग्नल प्राप्त हो रहे हैं। फारेस्ट की कोशिश है कि आगामी समय में बिना किसी नुकसान के उसे ट्रेस करने का काम पूरा किया जाए। अब तक की जानकारी से उच्चाधिकारियों को हमने अवगत कराया है।