July 8, 2025

कोरबा निगम के सभी 7 जोन कार्यालयां में आयोजित हुए जनसमस्या निवारण शिविर

कोरबा : सुशासन दिवस सप्ताह के अवसर पर आज नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 07 जोन कार्यालयों में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया गया। संभागायुक्त महादेव कावरे, महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर अजीत वसंत, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सभापित श्यामसुंदर सोनी ने कोसाबाड़ी जोन कार्यालय में आयोजित शिविर में पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया, प्राप्त आवेदनों व निराकरण के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर हितग्राहियों को बी.पी.एल. व अत्योदय राशन कार्ड भी प्रदान किया।राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत जिला प्रशासन व नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर शनिवार को निगम के कोसाबाड़ी जोन, टी.पी.नगर जोन, पं.रविशंकर शुक्लनगर जोन, कोरबा जोन, बालको जोन, दर्री जोन व सर्वमंगलानगर जोन आदि सभी 07 जोन कार्यालयों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंजीयन केन्द्र, हेल्पडेस्क, निर्माण एवं भवन अनुज्ञा, राजस्व वसूली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गुमास्ता, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, स्वच्छता व साफ-सफाई, विद्युत स्ट्रीट लाईट, पेयजल, जलकर व नल कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड आदि के काउंटर लगाए गए थे। उक्त शिविरों में नागरिकों की विभिन्न समस्याएं यथा नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुमति सहित पेयजल, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट आदि से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया गया।संभागायुक्त महादेव कावरे, महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर अजीत वसंत ने कोसाबाड़ी शिविर का निरीक्षण किया, इस दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय , सभापति श्यामसुंदर सोनी, सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग भी उपस्थित थे।

संभागायुक्त श्री कावरे, महापौर श्री प्रसाद व कलेक्टर श्री वसंत ने शिविर में लगाए गए विभिन्न काउंटरों में पहुंचकर वहॉं पर संचालित की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया, शिकायतों व समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया, इस मौके पर उन्होने हितग्राहियों को बीपीएल राशन कार्ड एवं अत्यांदय राशन कार्ड का वितरण भी किया। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप राय जायसवाल, पार्षद अजय गोंड़, नारायण दास महंत, प्रतिभा निखिल शर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, दिनेश वैष्णव, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्यामसुंसदर सोनी पं.रविशंकर नगर जोन कार्यालय, टी.पी.नगर जोन कार्यालय, कोरबा जोन कार्यालय में आयोजित शिविरों में पहुंचे, शिविरों का निरीक्षण किया, हितग्राहियों से भेंट की, समस्याओं को जाना, निराकरण के निर्देश दिए तथा हितग्राहियों को विभिन्न राशन कार्डो का वितरण किया।सुशासन दिवस के मौके पर जिला प्रशासन व नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आयोजित किए गए जनसमस्याओं निवारण शिविरों में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों ने उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण प्राप्त होने पर उन्होने शिविर आयोजन की सराहना की। इस मौके पर कोसाबाड़ी क्षेत्र के निवासी जनप्रसाद दुबे ने कहा कि मुझे अपना आधार कार्ड अपडेट कराना था, मैं शिविर में आया और मेरे आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य तुरंत कर दिया गया, सुशासन दिवस के मौके पर इस तरह के शिविर का आयोजन सराहनीय कदम है, जिसके लिए शासन प्रशासन को धन्यवाद देता हूॅं।

इसी प्रकार जलविहार दादर रोड निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि मैं अपने मोहल्ले की विद्युत स्ट्रीट लाईट से जुड़ी समस्या को लेकर शिविर आया था, मेरी शिकायत पर तुरंत सुनवाई हुई, इस तरह के शिविर का आयोजन निश्चित रूप से जनहित में है, जिसके लिए मैं जिला व निगम प्रशासन को धन्यवाद देता हूॅं। इसी प्रकार कांशीनगर निवासी श्री मिथलेश कुमार ने कहा कि मेरा राशन कार्ड नहीं बना था, मैं राशन कार्ड बनवाने हेतु शिविर में आया, आवेदन दिया तथा तुरंत मेरा राशन कार्ड बन गया, जनता के हित में लगाया गया यह शिविर अत्यंत उपयोगी है, मैं प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद देता हूॅं।