July 8, 2025

KORBA : पुलिस की साल खत्म करने की तैयारी… लंबित मामलों का निपटारा जोरों पर

कोरबा : साल के अंतिम महीने में कोरबा पुलिस ने लंबित मामलों की फेहरिस्त को कम करने के लिए कमर कस ली है। थाना और चौकी स्तर पर पुलिस की टीमें सुबह से लेकर रात तक मामलों का निपटारा करने में जुटी हुई हैं। पुलिस के लिए दिसंबर का महीना चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि इसी दौरान लंबित मामलों का निपटारा कर साल भर के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है।

पेंडेंसी को न्यूनतम स्तर पर लाने की कवायद
जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को पहले ही निर्देश दिया गया था कि वे लंबित मामलों का निराकरण प्राथमिकता पर करें। सामान्य मामलों से लेकर गंभीर अपराधों तक, सभी लंबित मामलों में चालान कोर्ट में प्रस्तुत करने का काम तेज कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि चालान की संख्या यह दर्शाती है कि पुलिस ने लंबित मामलों को लेकर कितनी गंभीरता से काम किया है।

पुलिसकर्मियों पर सख्त निर्देश
थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने स्टाफ को स्पष्ट हिदायत दी है कि अन्य कार्यों के साथ-साथ लंबित मामलों को प्राथमिकता दें। अब जब साल समाप्त होने में महज 10 दिन बचे हैं, तो पुलिस पूरी ताकत के साथ पेंडेंसी के ग्राफ को नीचे लाने की कोशिश कर रही है।

दिसंबर में खास अभियान
दिसंबर को “पेंडेंसी निपटारा महीना” मानते हुए अधिकारियों ने हर थाना और चौकी को सख्त निर्देश दिए हैं। लंबित मामलों का निपटारा करना न केवल विभागीय प्रदर्शन के लिए अहम है, बल्कि यह लोगों में पुलिस की छवि को भी सुधारता है।