July 8, 2025

KORBA: पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा : थाना बांगो क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना बांगो के अपराध क्र. 229/2024 में आरोपी पति विशाल आर्मो को पत्नी धनमति आर्मो की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना 16 दिसंबर 2024 की है, जब विशाल अपनी पत्नी के साथ बच्चों को लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में पत्नी धनमति ने थककर चलने से इंकार किया, जिसके बाद आरोपी ने उसे गाली दी और मारपीट शुरू कर दी। जब पत्नी चट्टान से नीचे गिर गई, आरोपी ने डंडे से सिर में वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

मृतिका के पिता की सूचना पर मर्ग कायम किया गया और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया