July 8, 2025

कोरबा में ग्रामीण का गजराज से हुआ सामना, भागते वक्त गिरकर घायल

कोरबा : जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में हाथियों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के पसान, केंदई, एतमानगर, कुदमुरा एवं करतला रेंज में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, जिनसे ग्रामीणों की जान-माल को लगातार खतरा बना हुआ है।

बीती रात कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत सेन्हा नामक ग्राम में एक ग्रामीण का हाथी से सामना हो गया। उससे बचने के लिए वह भाग रहा था कि गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल ग्रामीण को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर गौरेला पेंड्रा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा घायल ग्रामीण को उपचार हेतु तत्कालिक सहायता राशि दे दी गई है।