July 8, 2025

कोरबा : बड़मार में हाथियों ने बगीचा उजाड़ा, तोड़ा बोर व पाइप

कोरबा : वनमंडल कोरबा के कुदमुरा व करतला रेंज में हाथियों का आतंक कायम है। जहां करतला रेंज में 50 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं वहीं 30 हाथी कुदमुरा रेंज में भी पहुंच गए हैं। करतला रेंज में मौजूद हाथियों का दल रेंज के बड़मार गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक वकील के यहां स्थित बगीचे में घुसकर आम, नारियल के पौधों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। वहीं सिंचाई के लिए स्थापित बोर सिस्टम को उखाडक़र फेंक दिया।


बगीचे के गेट को तोडऩे के साथ ही घर के छप्पर को भी उजाड़ दिया है। हाथियों के उत्पात से वकील को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वन अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन करने में जुट गया है। जानकारी के अनुसार हाथियों के दल के बगीचे में घुसने तथा उत्पात मचाए जाने की जानकारी आज सुबह तब हुई जब चौकीदार बगीचा पहुंचा तो वहां लगे आम व नारियल के पौधे उखडक़र जमीन पर गिरे हुए मिले तथा सिंचाई के लिए लगे बोर सिस्टम तथा गेट को टूटा हुआ पाया। बगीचे में हाथियों के पैरों के बड़ी संख्या में निशान थे।

चौकीदार को समझने में देर नहीं लगी कि यह कारास्तानी क्षेत्र में मौजूद हाथियों की है। उन्होंने इसकी सूचना बगीचे के मालिक को दी जिस पर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। जहां करतला रेंज में मौजूद हाथियों ने बड़मार में भारी उत्पात मचाया वहीं कुदमुरा रेंज में सक्रिय हाथी भी इससे पीछेे नहीं रहे। यहां पर 30 हाथियों के दल ने जिल्गा-बरपाली गांव में उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया। वहीं एक अन्य के कोठार में पहुंचकर वहां रखे धान की खरही को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं खेतों में पहुंचकर 6-7 किसानों की रबी फसल को भी मटियामेट कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। हाथियों द्वारा कुदमुरा व करतला रेंज में उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण बेहद हलाकान हैं। उन्हें जानमाल की सुरक्षा की चिंता भी अब सताने लगे हैं।