July 9, 2025

KORBA : संजय नगर रेल अंडर पास के दायरे में आ रही 95 परिसमिति हटाने का काम शुरू

कोरबा : औद्योगिक नगर कोरबा के प्रथम रेल अंडर पास का काम आगामी दिनों में प्रारंभ होने जा रहा है। जिला प्रशासन और रेलवे के द्वारा 50- 50 प्रतिशत लागत राशि वहन करने की शर्त पर इस योजना को अंजाम देने का समझौता किया गया है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले संबंधित क्षेत्र में 95 परिसंपत्तियों को हटाया जा रहा है।

इसकी प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। इस मामले में सभी चीज पहले ही स्पष्ट कर दी गई थी, इसलिए विरोध जैसा कुछ नहीं हो सका। खबर के मुताबिक प्रभावितों को प्रशासन ने 3 करोड़ का मुआवजा दे दिया गया है। कोरबा के कैनाल ब्रिज से होकर स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर संजय नगर में रेलवे क्रॉसिंग है यहां से हर 30 मिनट में ट्रेन का आवागमन होता है इसलिए फाटक को बंद करने से कई प्रकार की समस्याएं पेश आती हैं और लोग परेशान होते हैं काफी समय से समस्या का समाधान करने की मांग लोग करते रहे हैं लंबा समय बीतने के बाद इस दिशा में योजना बनाई गई और तय किया गया कि संजय नगर क्रॉसिंग पर रेल अंडर पास बनाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सके खबर के अनुसार इस योजना पर कुल 30 करोड रुपए खर्च होना है।

इसकी आधी लागत रेलवे देगा और बाकी का खर्च जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाना तय किया गया है। प्लानिंग और डिजाइन के साथ-साथ तकनीकी स्वीकृति के चक्कर में यह मामला अटका हुआ था। जानकारी मिली है कि सभी चीज फाइनल हो गई हैं और अब इसके साथ काम को आगे बढ़ाई जाना है।। इसी सिलसिले में स्थानीय प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई तेज की। इसके अंतर्गत संबंधित क्षेत्र से उसे कब्जे को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है जो रेल अंडर ब्रिज के दायरे में आ रही है। पहले दिन 25 से अधिक लोगों ने अपनी परिसंपत्तियों को हटा लिया है। कोरबा तहसीलदार ने बताया कि रेल अंडर पास के आसपास के क्षेत्र में कुल 95 परिसंपत्ति प्रभावित हो रही हैं। 25 $फीसदी परिसंपत्ति लोगों ने खुद हटा ली है और बाकी को अगले एक-दो दिन में हटाने को कहा गया है।

बताया गया कि इनका सर्वेक्षण हमारी टीम ने पहले कर लिया था। सभी लोगों को मुआवजा का भुगतान उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। सभी कुछ पारदर्शी हैं इसलिए विरोध की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द इस स्थान से वह सभी अवरोध को हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा जो सर्वेक्षण की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इसके बाद मौके पर निर्माण का काम शुरू किया जाएगा संजय नगर में रेल अंडर पास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सेतु निगम को एजेंसी बनाया गया है। प्रशासन का कहना है कि रेल अंडर पास बन जाने से कई प्रकार की समस्याएं दूर होगी और हर किसी को राहत मिलेगी