July 8, 2025

खतरनाक अपराधी, 28 मामले दर्ज… पुलिस ने हथकड़ी में पकड़वाए कान, तो कहने लगा ये

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया है जिसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रही है. दरअसल, हाल ही में एक अपहरण और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई के मामले में मुख्य आरोपी बंटी उर्फ रावण को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बंटी साहू क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है… जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए ऐसा सबक सिखाया कि उसकी हेकड़ी निकल गई. बदमाश बंटी साहू पर 28 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं. इसमें लूट, मारपीट और अपहरण जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. ये अपराधी पहले भी जिला बदर हो चुका है और बार-बार अपराध करने के लिए कुख्यात है. हाल ही में उसने युवकों को नग्न करके उनकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे पूरे शहर में दहशत फ़ैल गई थी.

DSP अभिनव उपाध्याय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने निर्देश दिया है कि जिले में अपराध सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, “बंटी जैसे अपराधी पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जानकारी और सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे ताकि इसे जमानत न मिल सके और ये लंबे समय तक जेल में रहे.

रायगढ़ पुलिस ने अपने इस सख्त रवैये से कानून-व्यवस्था को लेकर एक मजबूत संदेश दिया है. पुलिस अब बंटी के खिलाफ अन्य जिलों में दर्ज मामलों की जांच कर रही है. DSP ने यह भी कहा कि तीन या उससे ज़्यादा मामलों में शामिल अपराधियों को जिला बदर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.