हाइवे पर ढाबे और ढाबों में शराब: डूमरकछार से बगदेवा के मध्य संचालित ढाबे बन गए है अघोषित शराब दुकानें

कोरबा/पाली:- नेशनल हाइवे 130 पर डूमरकछार से बगदेवा के मध्य संचालित ढाबों में आपको खाने के साथ शराब की भी सहूलियत उपलब्ध है। जहां देशी शराब से लेकर किसी भी तरह की शराब और बियर शौंक करने वालो को आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। शासन ने शासकीय शराब दुकान बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे निर्धारित किया है, लेकिन हकीकत यह है कि पाली क्षेत्र के ढाबों में किसी भी समय शराब उपलब्ध हो जाएगा, जो सांझ ढलते रंगीन हो जाते है। बस आपको 50- 60 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। हाइवे किनारे फल- फूल रहे इस अवैध कारोबार को आखिर किसका संरक्षण है, जो यह धंधा बेखौफ चल रहा है और धंधा करने वालो के हौसले बुलंद है। उक्त अवैध कारोबार के रोकथाम की दिशा में आबकारी विभाग की सक्रियता देखने को तो मिली लेकिन पुलिस की कार्रवाई शून्य है। जबकि जिले के पुलिस कप्तान का सभी थाना- चौंकी प्रभारियों को खास निर्देश है कि अवैध मादक पदार्थो की उपलब्धता, उपयोग और बिक्री पर सख्ती से रोक लगाया जाए।बावजूद इसके ढाबो में शराब की बिक्री समझ से परे है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने हाइवे और मुख्य मार्गो से शराब की दुकाने हटवाने का आदेश दिया है, किन्तु डूमरकछार से बगदेवा के मध्य हाइवे पर बने ढाबे और रेस्टोरेंट शराब की दुकानों का रूप ले रखी है। हालात यह है कि संचालित ढाबों पर किसी भी समय देशी- अंग्रेजी और बीयर बिना किसी खास मशक्कत के उपलब्ध हो रहा है। साथ ही आराम से बैठकर पीने की भी आजादी दी जा रही है। यह कार्य दुर्घटना का कारण बनते जा रहा है और जाने भी जा रही है। जिस पर रोक नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है।